जबलपुरमध्य प्रदेश
जबलपुर में मेडिकल कॉलेज के 4 जूनियर डॉक्टरों को चाकू से गोदा: गणेश प्रतिमा लेकर निकलने के दौरान हुआ विवाद

जबलपुर,यशभारत। नेताजी सुभाषचंद्र मेडीकल कॉलेज के हॉस्टर नंबर एक से लेकर 3 के पास उस समय भगदड़ और हंगामें की स्थिति बन गई जब बाहरी युवकों व जूनियर डॉक्टरों के बीच विवाद हो गया है। विवाद इतना बढ़ा कि बाहरी युवकों ने जूनियर डॉक्टरों पर चाकू से दनादन हमला कर दिया जिसमें 4 जूनियर डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल डॉक्टरों को इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गढ़ा पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि हॉस्टल नंबर एक नंबर और 3 नंबर मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर गणेश प्रतिमा लेकर आ रहे थे तभी रास्ते में कुछ युवकों से उनका विवाद हो गया इसके बाद युवकों ने अपने पास रखे चाकू से डॉक्टरों पर हमला कर दिया जिसमें 4 जूनियर डॉक्टर घायल हो गए। विवाद की वजह एक दूसरे पर गाली गलौज करना सामने आया है।