जबलपुरमध्य प्रदेश
जबलपुर में महिला तस्कर बेंच रही थी शराब : क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
जबलपुर, यशभारत। संस्कारधानी अवैध शराब बिक्रय का गढ़ बनती जा रही है। जिसके चलते क्राइम ब्रांच और हनुमानताल पुलिस ने महिला तस्कर को गिरफ्तार कर 350 पाव देशी शराब जब्त की है।
थाना प्रभारी हनुमानताल उमेश गोल्हानी ने बताया कि सूचना मिली कि राजा बाबू डेरी, बाबाटोला के पास राखी सोनकर अपने घर में अवैध शराब बेचने हेतु रखी है सूचना पर थाना एवं क्राईम ब्रंाच की संयुक्त टीम द्वारा योजनाबद्ध तरीके से मुखबिर के बताये स्थान बाबा टोला में दबिश दी गई। जहां 30 वर्षीय महिला निवासी बाबाटोला से 350 पाव देशी शराब कीमती 21 हजार रूपये जब्त कर कार्रवाई की गई।