जबलपुर में महिला को काढा पिलाने वाला वैद्य गिरफ्तार : दमा की बीमारी दूर करने दिया था काढा, महिला की गई थी जान

जबलपुर, यशभारत। तिलवारा थाना अंतर्गत पटैल ढाबा के पास एक वैद्य अपनी दुकान लगाकर बैठता है। जो यह दावा करता है कि उसके पास हर मर्ज की दवा है। इसी झांसे में आकर एक महिला ने इस आश में वैद्य से दमा का इलाज शुरु करवाया कि शायद उसकी बीमारी ठीक हो जाए, लेकिन हुआ इसका उल्टा। वैद्य ने इलाज शुरु करते ही चड़ीबूटी मिश्रित काढा पिला दिया। जिसके थोड़ी देर बाद ही महिला की तबियत बिगडऩे लगी । जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने आरोपी को अभिरक्षा में ले लिया है। जिससे पूछताछ जारी है।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पटैल ढाबा के पास सुचित्रा चापेड़ा उम्र 45 वर्ष ने वैद्य परसराम पटैल 53 वर्ष निवासी घन्सौर से इलाज करवा रहीं थी। इस दौरान वैद्य ने काढा दिया। जिसके बाद महिला की मौत हो गयी। पुलिस ने आरोपी को अभिरक्षा में लिया है। मामले की पड़ताल जारी है।