जबलपुर में बैंक कर्मी युवती से दुष्कर्म : प्रेम के जाल में फांसकर युवक 1 साल से किराए के मकान में ले जाकर करता रहा ज्यादती
- पुलिस ने आरोपी को अभिरक्षा में लिया, जांच जारी

जबलपुर, यशभारत। अधारताल थाना अंतर्गत बैंक कर्मी एक युवती को प्रेम के जाल में फांसकर बलात्कार करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। आरोपी ने पहले तो युवती को प्रेमभरी बातों में फांसा और फिर मौके का फायदा उठाकर किराए के मकान में ले गया। जहां जबरन युवती से संबंध बनाए। जब युवती ने विरोध किया तो विवाह कर लेने का झांसा दिया। लेकिन उसके बाद अपनी बात से मुकर गया। जिसके बाद पीडि़ता रोते हुए थाने पहुंची। मुस्तैद पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को अभिरक्षा में ले लिया है। जिससे पूछताछ जारी है।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 25 वर्षीय अधारताल निवासी युवती ने थाने पहुंचकर बताया कि वह एक प्राइवेट बैंक में कार्यरत है। उसके साथ ही नितिन साहू भी काम करता है। जिसने पहले तो उसका नंबर लिया और फिर अपने प्रेम का इजहार करते हुए उसे फांस लिया।
किराए के मकान में ले गया
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने बाहर घुमाने के बहाने किराए के मकान में ले गया जहां ले जाकर उसके साथ बार-बार दुष्कर्म किया। वह जब भी विरोध करती तो आरोपी यही शादी कर लेने का आश्वासन देकर उसके साथ संबंध बनाता रहा। जिससे वह तंग आ चुकी थी।
परिजन नहीं मान रहे
जानकारी अनुसार पीडि़ता ने जब बार-बार विवाह कर लेने का दबाव डाला तो आरोपी सकते में आ गया। जिसके बाद उसने बहाना बनाया कि उसके परिजन इस विवाह से खुश नहीं है। अच्छा होगा यदि वह कहीं और शादी कर ले। यह सुनकर पीडि़ता सदमें में आ गयी। जिसके बाद परिजनों सहित थाने पहुंचकर आरोपी की शिकायत की।
आरोपी से पूछताछ जारी
पुलिस ने बताया कि प्रकरण दर्ज होते ही तत्काल घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया गया है। जिससे सख्ती के साथ पूछताछ जारी है। पुलिस ने दोनों ही परिवारजनों को बुलाया है। आगे की कार्रवाई जारी है।