जबलपुर में बेलगाम ट्रैक्टर चालक ने आजाद चौक के पास मचाया कोहराम स्कूटी सवार 2 महिलाओं को मारी टक्कर, 1 महिला गंभीर
, दूसरी महिला को सामान्य चोटें

जबलपुर। रामपुर पुलिस चौकी अंतर्गत आजाद चौक शनि मंदिर के पास मंगलवार शाम को उस वक्त हड़कंप मच गया जब चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए स्कूटी सवार दो महिलाओं को टक्कर मार दी और फिर हालात बिगड़ते देख मौके पर ट्रैक्टर को छोड़ वह भाग निकला। हादसे में एक महिला को गंभीर चोटें आईं हैं जबकि दूसरी महिला को सामान्य चोटें आईं हैं। पुलिस ने घायल महिलाओं को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया और मौके से ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 45 एए 8803 को जप्त करते हुए आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है। रामपुर चौकी पुलिस ने बताया कि मंगलवार शाम को स्कूटी सवार दो महिलाएं अपने किसी काम से जा रहीं थी कि तभी सामने से तेज रफ्तार से भगा रहे ट्रैक्टर चालक ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में राहगीरों सहित स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई।
Also Read : मात्र 7 लाख 65 हजार में मिल रहा है Hyundai Creta का चकाचक मॉडल, हाथ से न जाने दे ऐसा सुनहरा मौका








