जबलपुरमध्य प्रदेश
जबलपुर में नाले में गिरे अधेड़ की दर्दनाक मौत : क्षेत्र में सनसनी, पुलिस जुटी जांच में
जबलपुर, यशभारत। गढ़ा के पुरवा में देर रात एक अधेड़ चलते-चलते नाले में गिर गया और वहीं दम तोड़ दिया। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अधेड़ को नाले से निकाला और नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में भर्ती किया। जहां अधेड़ को चिकित्सकों ने मृत घेाषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर, जांच में लिया है। वहीं, अधेड़ की मौत के बाद क्षेत्र में हड़कंप है।
जानकारी अनुसार पुरवा के चौधरी मोहल्ला में रहने वाले राजू पिता गुलाब चौधरी उम्र 50 वर्ष देर रात रास्ता चलते-चलते नाले में गिर गया और सिर में गंभीर चोट लगने के कारण दम तोड़ दिया। लोगों ने जब नाले में पड़ी हुई लाश देखी तो सन्न रह गए। पुलिस ने शव को कब्ज में लेकर पीएम हेतु भेज दिया गया है। अधेड़ के परिजनों के बयान दर्ज कर, पुलिस मामले की बारीकी से पड़ताल करने में जुटी है।