जबलपुरमध्य प्रदेश
जबलपुर में नाबालिग का अपहरण : घर से किराना दुकान गयी थी किशोरी, फिर नहीं पहुंच सकी घर
जबलपुर, यशभारत। शहर के अधारताल थाना अंतर्गत एक नाबालिग किशोरी के अपहरण का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। यहां घर से किराना दुकान सामान लेने गई किशोरी अचानक गायब हो गयी । परिजनेां ने आसपास खोजबीन की लेकिन कहीं भी जब किशोरी का सुराग नहीं मिला तो थकहार कर, थाने पहुंचे। जिसके बाद मुस्तैद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर, किशोरी को खोजने प्रयासरत है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र से 14 वर्षीय किशोरी की परिजनों ने शिकायत दर्ज करवाई है। बताया जा रहा है कि किशोरी घर से बाहर किराना दुकान गई थी, लेकिन फिर वहां से वापस घर नहीं लौट सकी। परिजनों को अंदेशा है कि उनकी नाबालिग बेटी को कोई बहलाकर ले गया है। जिसका सुराग लगाने पुलिस शहर के प्रमुख मार्गांे सहित रेलवे स्टेशन, बस स्टाप के सीसीटीव्ही फुटेज खंगाल रही है।