जबलपुर, यशभारत। तिलवारा के सगड़ा क्रेशर बस्ती पंजाब नेशनल बैंक में उस समय हड़कंप मच गया जब तिलवारा पुलिस ने नकली ऑयल फैक्ट्री पर छापा मारते हुए 20 ड्रम में 4 हजार लीटर ऑयल, जिसकी कीमत मार्केट में 8 लाख रुपए है, जब्त किया। इसके साथ ही ऑयल पैकिंग में उपयोग होने वाला कच्चा माल और अन्य सामान, कीमत 7 लाख का कब्जे में लिया गया। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस कप्तान सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देशन में सीएसपी प्रियंका शुक्ला और प्रशिक्षु डीएसपी राहुल सैयाम के द्वारा की गई।
पुलिस के अनुसार लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि सगड़ा क्रेशर बस्ती पंजाब नेशनल बैंक कॉलोनी में नकली ऑयल निर्माण का गोरखधंधा संचालित हो रहा है। पुलिस ने छापामार कार्रवाई की तो आरोपी के घर में बड़ी तादात में नकली ऑयल पैकिंग का काम हो रहा था। पुलिस को देखकर काम कर रहे कर्मचारी भागने की कोशिश करने लगे। लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर डिम्पल उर्फ दीपक पिता वीरबल सिंह चौधरी और उसका भाई सोनू चौधरी उम्र 34 साल संजीवनी नगर परसवाड़ा निवासी को अभिरक्षा में लेते हुए पूछताछ की तो दोनों ने बताया कि गोदाम का मालिक दीपक नैय्यर उम्र 29 साल निवासी प्रेम नगर पोस्ट ऑफिस के पास, है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी दीपक को भी गिरफ्तार कर लिया।
शास्त्री नगर और कूडऩ में भी गोदाम
पुलिस ने बताया कि सगड़ा क्रेशर बस्ती में की गई कार्रवाई के बाद पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उसकी दो गोदामें एक शास्त्री नगर और दूसरी कूडऩ में भी संचालित हो रही हैं। यहां पर नकली ऑयल के कच्चे माल का स्टॉक किया जाता था। जहांं से क्रेशर बस्ती सगड़ा में माल लाकर, नामी ब्रांडेड कंपनियों के स्टीकर लगाकर 900 एमएल डिब्बे से लेकर 26 लीटर तक के बाकैट में भरवाया जाता और फिर माल सप्लाई कर दिया जाता था।
ब्रांडेड कंपनी के स्टीकर, हॉलमार्क जब्त
पुलिस को छापामार कार्रवाई के दौरान नकली ऑयल फैक्ट्री से ब्रांडेड कं पनी के स्टीकर और हॉलमार्क मिले है। इस दौरान पूछताछ में पुलिस को पता चला कि आरोपी बड़ी मात्रा में नकली ऑयल की पैंकिग कर, ब्रांंडेड कंपनियों के स्टीकर लगाकर सप्लाई कर रहे थे।
दादर नगर हवेली सिलवासा से बुलवाता था ऑयल
पकड़ा गया आरोपी दीपक नैय्यर नकली ऑयल का गोरखधंधा कई सालों से शहर में संचालित कर रहा था। आरोपी लूज ऑयल को दादर नगर हवेली सिलवासा से बुलवाता था। जिसकी सप्लाई जबलपुर, छिंदवाड़ा, मंडला, नरसिंहपुर सहित महाराष्ट्र के जिलों में करता था।
ऑटो चालक भाई करते थे माल सप्लाई
जानकारी अनुसार पकड़े गए तीन आरोपियों में से डिम्पल उर्फ दीपक चौधरी और उसका भाई सोनू चौधरी नकली ऑयल पैकिं ग होने के बाद उसकी सप्लाई जबलपुर सहित दूसरे जिलों में बड़ी आसानी से करते थे।