जबलपुर में ठंड से दूसरी मौत! : सृजन चौक में अधेड़ का मिला शव, सर्द हवाओं ने ले लिए प्राण
जबलपुर, यशभारत। सर्द हवाएं अब कहर बनकर टूट रही है। जिसके शहर में ठंड से आज मंगलवार को दूसरी मौत हो गई। अलसुबह पुलिस को सृजन चौक ग्राउंड के पास एक वृद्ध का शव मिला है, जो एक दिन पुराना है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर, मर्ग कायम करते हुए जांच में लिया है। प्रथम दृष्टा वृद्ध की मौत ठंड से होना बताया जा रहा हैै। अब पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही वृद्ध की मौत का खुलासा होगा। इसके पहले दनमहल थाना अंतर्गत चौराहे में कल एक वृद्ध के सोते-सोते ही प्राण निकल गये। पास में ही स्थित एचपी गोदाम कर्मी को जब शक हुआ तो उसने जाकर देखा, लेेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
केंट पुलिस ने मामले की पूरी जानकारी देते हुए बताया कि थाना अंतर्गत आज सृजन चौक, बस स्टाप के पास स्थित मैदान में कुछ लोगों ने शव पड़े होने की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर शव को पीएम हेतु भेज दिया है।
ओढऩे के नहीं थे कपड़े
पुलिस ने बताया कि अधेड़ उम्र करीब 50 वर्ष का का शव बरामद किया गया है। जो करीब एक दिन पुराना है। अधेड़ यहीं सोता था, लेकिन उसके पास कपड़े आदि नहीं थे। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे है कि ठंड लगने के कारण अधेड़ के शरीर का खून जम गया। जिससे उसकी मौत हो गयी।