जबलपुर में जननी एक्सप्रेस ने वृद्धा को कुचला : रोड पार करते हुए मारी टक्कर, हालत नाजुक
https://youtu.be/arr7JlH6sTshttps://youtu.be/arr7JlH6sTs
जबलपुर, यशभारत। ओमती थाना अंतर्गत भानतलैया चौराहे में आज शनिवार को एक बेकाबू जननी एक्सप्रेस ने रोड पार कर रही वृद्धा को सीधी टक्कर मार दी। हादसे के दौरान वृद्धा रोड से उछलकर करीब दस फिट दूर जा गिरी। जिसका पूरा शरीर लहूलुहान हो गया। आनन-फानन में घायल को तत्काल नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में गढ़ा पुलिस ने भर्ती किया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी अनुसार जननी एक्सप्रेस एक मरीज को रद्दी चौकी छोड़कर वापस मेडिकल लौट रही थी। तभी रास्ते में भानतलैया चौराहे में एक वृद्ध रोड पार कर रही थी। जिसे एक्सप्रेस ने टक्कर मार दी। आसपास के राहगीरों ने गढ़ा पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल अस्पताल पहुंचाया। जहां वृद्धा का इलाज जारी है। जो फिलहाल बेहोश है। वहीं घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है।