जबलपुर में चाकू से गोदकर अधेड़ को उतारा मौत के घाट : हफ्ता वसूली करने नबालिग ने दिया वारदात को अंजाम, क्षेत्र में हड़कंप…..देखें पूरा वीडियो…..
शॉर्ट पीएम रिपोर्ट के आधार पर 302 का मामला दर्ज

जबलपुर, यशभारत। हनुमानताल के खाई मोहल्ले में करीब 20 दिन पहले हुई एक चाकूबाजी की घटना के बाद इलाज के बाद घर लौटे अधेड़ को दोबारा मेडिकल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी। परिजनेां ने हत्या का आरोप लगाते हुए प्रकरण दर्ज कर, आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। वहीं पुलिस ने शॉर्ट पीएम की रिपोर्ट के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर, नाबालिग को सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है।
हनुमानताल थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि खाई मोहल्ला में रहने वाले 45 वर्षीय नीलेश करोड़े से रुपयों की मांग करते हुए मोहल्ले के एक नाबालिग ने चाकू घोंप दी थी। जिसके बाद मामले में प्रकरण दर्ज कर आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी।
मेडिकल से हो चुकी थी छुट्टी
पुलिस ने बताया कि चाकूबाजी की घटना के बाद नीलेश को मेडिकल में भर्ती करवाया गया था, जहां से उपचार के बाद उसकी छुट्टी हो चुकी थी। इस दौरान दवाईयां चल रहीं थी।
अचानक नीलेश को सीने में दर्द हुआ। जिसके बाद उसे दोबारा मेडिकल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर, पीएम हेतु भेजा गया था। अब शॉर्ट पीएम रिपोर्ट आने के बाद धारा में इजाफा करते हुए 302 का प्रकरण दर्ज कर लिया है। मामले की छानबीन जारी है।