जबलपुर में गोरखपुर व्यापारियों व नगर निगम अधिकारियों के बीच विवादः अधिकारियों ने सामान जप्त किया व्यापारी छुड़ा कर ले गए
जबलपुर, यशभारत। गोरखपुर व्यापारी और नगर निगम जोन अधिकारियों के बीच उस वक्त विवाद हो गया जब अधिकारी अतिक्रमण की कार्रवाई करने पहंुचे थे। नगर निगम कमिश्नर के आदेश पर गोरखपुर जोन के निगम अधिकारियों ने उन व्यापारियों पर कार्रवाई की जो बांस-बल्ली लगाकर दुकान के सामने तिरपाल खींच लेते है जिससे यातायात अव्यवस्थित होता है। इस कार्रवाई को लेकर व्यापारियों ने विरोध भी किया उनका कहना था कि पहले ठेले वालों पर कार्रवाई की जाए क्योंकि वे ही सबसे ज्यादा यातायात को अव्यवस्थित करने का काम करते हैं। इस दौरान व्यापारियों का नगर निगम अधिकारियों द्वारा सामान जप्त कर जोन कार्यालय लाया गया जिसे व्यापारी रंगदारी से छुड़ाकर ले गए।
जोन अधिकारियों से बदसलूकी
बताया जा रहा है कि अतिक्रमण हटाने पहंुचे गोरखपुर जोन अधिकारियों से गोरखपुर व्यापारियों ने बदसलूकी करते हुए अपशब्दों का इस्तेमाल किया। जोन अधिकारियों का कहना था कि आयुक्त के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई जिसका विरोध व्यापारियों द्वारा किया गया आगे क्या कार्रवाई होगी इस संबंध में कमिशनर निर्णय लंेगे।
व्यापारियों की चोट आई, महिलाओं से अभद्रता की
इधर व्यापारियों का आरोप था कि जोन कार्यालय के अधिकारियों ने व्यापारियों के साथ बदसलूकी करते हुए महिलाओं के साथ अभद्रता की है। अतिक्रमण कार्रवाई के दौरान बहुत से व्यापारियों की चोट आई हैं साथ ही व्यापारियों ने आरोप लगाया कि अतिक्रमण हटाने पहंुचे कर्मचारी शराब पीकर पहंुचे थे।