जबलपुर में गारमेंट और फैशन डिजाइनिंग को लेकर अच्छी संभावनाएं- पी नरहरि
एमएसएमई विभाग के सचिव ने गारमेंट एंड फैशन डिजाइन क्लस्टर का किया दौरा
https://youtu.be/e94o9IewZdAhttps://youtu.be/e94o9IewZdA
जबलपुर, यशभारत। एमएसएमई विभाग सचिव पी नरहरि ने रविवार की सुबह लेमा गार्डन गोहलपुर स्थित जबलपुर गारमेंट एंड फैशन डिजाइन क्लस्टर का निरीक्षण किया । उन्होंने गारमेंट क्लस्टर में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया तथा यहाँ स्थित इकाइयों का अवलोकन कर उत्पादों की जानकारी ली । इस दौरान उन्होंने क्लस्टर में काम कर रहे व्यापारियों से भी चर्चा की और काम को बेहतर बनाने को लेकर उनके सुझाव मांगे । जिस के विषय में व्यापारियों ने अपने सुझाव और आवश्यकताओं को लेकर एक ज्ञापन भी एम एस एम ई सचिव को सौंपा। जिसमें उन्होंने अतिरिक्त फंड के साथ-साथ मार्केटिंग और कनेक्टिविटी को लेकर अपनी बात रखी। इसके अलावा बड़ी कंपनियों के टाइप के विषय में भी चर्चा हुई। जबलपुर आगमन के दौरान पत्रकारों से अनौपचारिक चर्चा करते हुए पी नरहरि ने कहा कि जबलपुर में गारमेंट और फैशन डिजाइनिंग को लेकर अच्छी संभावनाएं हैं और इससे भविष्य में और आगे बढ़ाया जाएगा । जिसको लेकर केंद्र सरकार की योजनाओं और राज्य सरकार की योजनाओं को मिलाकर व्यापारियों को फायदा पहुंचाने को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं । जिसमें मार्केटिंग और कनेक्टिविटी के साथ-साथ उत्पादों को एक्सपोर्ट करने के लिए भी प्लानिंग तैयार हो रही है । जिन देशों में भारत में बने कपड़ों की अधिक मांग है वहां पर हम मार्केट तैयार कर रहे हैं और व्यापारियों को सुविधाएं देने का प्रयास कर रहे हैं। इसके अलावा बड़े ब्रांड के साथ टाईअप को लेकर भी उन्होंने व्यापारियों की मांग पर जल्द कार्यवाही करने की बात कही।