जबलपुर में अश्लील वीडियो डिलीट करने की कीमत 6 लाख : पुलिस से युवती ने कहा- वीडियो बना है मेरा, किसने बनाया नहीं जानती
6 लाख नहीं देने पर शोहदा अश्लील वीडियो वायरल कर देने की दे रहा धमकी :एफआईआर दर्ज

जबलपुर, यशभारत। महिला थाने पहुंची 22 साल की युवती की अजीबो-गरीब शिकायत लेकर आई। शिकायत में युवती ने कहा कि उसका अश्लील वीडियो बनाया गया है, शोहदा परेशान कर रहा है। पर उसका नाम नहीं जानती। पुलिस बार-बार युवती से शोहदे के संबंध में पूछ रही है। लेकिन हर बार युवती का यही जबाव था कि वह उस लड़के को नहीं जानती। लड़का फोन कर पैसों की मांग कर रहा है।
जानकारी अनुसार युवती को प्रताडि़त कर पैसों की डिमांड करने का सनसनीखेज मामला गंजीपुरा का है। जिसमें शोहदे ने पहले तो युवती का अश्लील वीडियो बनाया और फिर उसके बदले 6 लाख रुपए की मांग कर रहा है और नहीं देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है। शोहदा बार-बार संबंध बनाने भी दबाव डालकर प्रताडि़त कर रहा है। जिसके बाद पुलिस ने युवती की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर, शोहदे की तलाश में जुटी है।
…कर दूंगा बर्बाद
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र की निवासी 22 वर्षीय युवती ने बताया कि एक शोहदा उसका वीडियो वायरल कर देने की धमकी देते हुए उससे 6 लाख रुपयों की डिमांड कर रहा है और पैसे नहीं देने पर उससे बर्बाद कर देने की धमकी दे रहा है। इतना ही नहीं युवती के परिजनों को भी देख लेने की धमकियां दे रहा है। जिसके बाद युवती और उसका पूरा परिवार दहशत में है। पुलिस सायबर सेल की मदद से आरोपी को सरगर्मी से खोज रही है।