जबलपुर पुलिस ने मंडला से नाबालिग को किया दस्तयाब : मां की डांट के बाद घर छोड़कर हो गयी थी गायब
जबलपुर, यशभारत। अधारताल के आलोक नगर से घर से गायब हुई 17 वर्षीय नाबलिग को पुलिस ने मंडल से दस्याब कर लिया है। नाबालिग मां की डांट के बाद मंडला चली गयी थी। तो वहीं परिजनों ने थाने में शिकायत की थी, जिसके बाद पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर, जांच में लिया है। जिसके बाद मुखबिरों की सूचना पर बच्ची को सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
एसआई वीरेन्द्र सिंग ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आलोक नगर निवासी पीडि़त दंपत्ति ने सूचना दी कि उनकी 17 वर्षीय बालिका सिलाई का काम करती है। जो घर से बिना बताए कहीं चली गई। जिसके बाद पुलिस ने रातों रात बच्ची को खोजकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
घर के काम को लेकर हुआ था तनाव
पुलिस ने बताया कि बच्ची सिलाई का काम करती है, लेकिन मां ने कहा कि घर का काम भी करना पड़ेगा। जिसके बाद बच्ची बिफर गई और चुपचाप अपने मामा निवासी मंडला के घर चली गई थी।
30 हजार की बैटरी चोरी
वहीं अधारताल के संजय नगर में देर रात ई रिक्शा से शातिर चोरों ने बैटरी चुरा ली और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि परसोत्तम दुबे निवासी संजय नगर ने बताया कि कल शाम को अपना ई-रिक्शा खड़ा किया था। आज सुबह देखा तो रिक् शा की तीस हजार रुपये कीमती बैठरी गायब थी। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच में लिया है।