जबलपुर पुलिस की कार्रवाई : 5 किलो गांजा, 50 हजार की शराब सहित 2 हुक्का सैट, 4 तम्बाकू फ्लेवर जब्त
-मुख्यमंत्री ने अपराध समीक्षा बैठक में नशे के कारोबारियों पर दिए कार्यवाही के निर्देश, - पुलिस की नशे के कारोबारियों पर दबिश, 38 आरोपी गिरफ्तार
जबलपुर, यशभारत। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा वर्चुअल बैठक के माध्यम से सभी जिलों की अपराध समीक्षा बैठक ली गई, बैठक में नशे के कारोबारियों पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश देते हुये मुख्य रूप से नशा माफियाओं पर कार्यवाही के निर्देश दिए, साथ ही स्कूल – कॉलेजों के आसपास चेकिंग करने के निर्देश दिए।
निदेर्शों के परिपालन में एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध शराब के कारोबार मे लिप्त आरोपियों को चिन्हित करते हुये सभी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
जिसके चलते 2 आरोपियों को गांजा , 33 आरोपियों को शराब के साथ एवं 1 हुक्का बार में दबिश देते हुये 3 आरोपियों पर कार्यवाही करते हुये 5 किलो, 200 ग्राम गांजा कीमती लगभग 1 लाख रूपये का, तथा 50 हजार रूपये शराब सहित 2 हुक्का सैट तथा 4 तम्बाकू फ्लेवर जब्त किये गये।
थाना प्रभारी लक्ष्मण झारिया ने बताया कि सूचना पर क्रेशर बस्ती सगड़ा में दबिश देकर अजय ंिसह राजपूत 38 वर्ष निवासी क्रेशर बस्ती को 3 किलो 700 ग्राम गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया है। इसी प्रकार थाना प्रभारी घमापुर चंद्रकांत झा ने बताया कि नरेन्द्र खत्री पिता गोपाल खत्री 1 किलो 500 ग्राम गांजा जब्त किया गया। इसी प्रकार थाना प्रभारी बरगी रीतेश पाण्डे ने बताया कि खिरहैनी में दबिश देते हुये नंदू बर्मन 34 वर्ष से 85 लीटर कच्ची शराब एवं नच्चन बर्मन 35 वर्ष निवासी ग्राम खिरहैनी को 60 लीटर शराब के साथ दबोच लिया।
महिला तस्कर को दबोचा, हुक्का बार में दबिश
थाना प्रभारी ओमती प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने बताया कि गुरंदी बजार में दबिश देते हुये 40 वर्षीय महिला निवासी गुरंदी पान बजार के सामने भरतीपुर के कब्जे से 50 पाव अंग्रेजी एवं 28 पाव देशी शराब जप्त की गई। तो वहीं, थाना प्रभारी गोरखपुर एस.पी.एस बघेल ने बताया कि सूचना पर गोरखपुर बजार हिडिन कैफे में दबिश देते हुये 2 युवक देओल 21 वर्ष निवासी हाथीताल एवं सागर बैरागी 19 वर्ष निवासी रांझी को पकड़ा। दोनों ने पूछताछ पर होटल संचालक गुन्तास सिंह निवासी अवतार काम्पलेक्श गोरखपुर के कहने पर मजदूरी पर हुक्का बार में हुक्का पिलाना बताया। आरोपी गुन्तास सिंह के कब्जे से 2 हुक्का सेट , आरोपी करन देओल के कब्जे से 2 फ्लेवर जेफ रन मिन्ट तम्बाकू के पैकिट तथा आरोपी सागर बैरागी के कब्जे से 1 नग वनिला फ्लेवर तम्बाकू का पैकिट , 1 नग आरेन्ट फ्लेवर जप्त की गई।