जबलपुर पुलिस की काम्बिंग गश्त : 519 अपराधियों को दबोचा, चाकू सहित देशी शराब की गई जब्त

जबलपुर, यशभारत। पुलिस ने रविवार की देर रात से आज सोमवार अलसुबह तक पूरे जिले में घूमते हुए 519 वारंटी तथा दो अवैध शस्त्र एवं दो अवैध शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। यह पूरी कार्यवाही रात्रि कॉम्बिन गश्त के दौरान की गई। जिसमें की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सीएसपी, एसडीओपी सहित जिले के तमाम थाना प्रभारी मौजूद रहे। यह पूरी कार्यवाही जबलपुर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर हुई। जिसके चलते अपराधियों में हड़कंप की स्थिति है।
होली पर्व को ध्यान में रखते हुए अपराधों की रोकथाम के लिए जबलपुर एसपी ने पूरे जिले के थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि काम्बिंग गश्त के दौरान अपराधियों की धरपकड़ की जाए। एसपी के निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय कुमार अग्रवाल, प्रदीप शेंडे , शिवेश सिंह बघेल और समर वर्मा के नेतृत्व में पुलिस की कई टीमें बनाई गई। हर थाने में 3 से 4 टीमें बनाई गई थी जिनका नेतृत्व थाना प्रभारी कर रहे थे।
जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि रविवार की रात 12 बजे से लेकर सोमवार की सुबह 5 बजे तक कांबिंग गस्त की गई जिसमें की 121 गैरम्यदि, 260 गिरफ्तारी वारंटीयां एवं 138 जमानती वारंटी तामील किए गए, वही गश्त के दौरान दो आरोपियों को चाकू तथा दो आरोपियों को देसी शराब के साथ पकड़ा गया।