जबलपुर पुलिस का एक बार फि र देखने को मिला मानवीय चेहरा : घायल ऑटो चालक को हाथों से उठाकर पहुंचाया मेडिकल
कार ने मारी टक्कर, आरोपी फरार
जबलपुर, यशभारत। जबलपुर पुलिस का एक बार फिर मानवीय चेहरा उस वक्त देखने को मिला जब दरमियानी रात मेडिकल के पास ऑटो चालक को बेकाबू कार सवार ने टक्कर मार दी। जिसके बाद पीडि़त वहीं तडफ़ता रहा तो वहीं राहगीर केवल वीडियो बनाने में व्यस्त थे। मौके पर एम्बुलेंस को भी फोन लगाया गया, लेेकिन वह मौके पर नहीं पहुंची। जिसके बाद गढ़ा पुलिस ने घायल को हाथों से उठाया और तत्काल उसे मेडिकल में इलाज हेतु भर्ती करवाया गया।
जानकारी अनुसार ईश्वर प्रसाद चढ़ार एएसआई ने बताया कि त्रिपुरी चौक निवासी संतोष चक्रवर्ती ऑटो चालक है। जिसे मेडिकल रोड पर एक अनियंत्रित कार चालक ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार चालक फरार हो गया और घायल संतोष वहीं रोड पर घायल अवस्था में पड़ा रहा। आसपास के लोगों ने एम्बुलेंस के आपातकालीन नंबर पर फोन लगाकर सूचना भी दी। लेकिन एम्बुलेंस भी मौके पर नहीं पहुंची। मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को तत्काल मेडिकल में भर्ती करवाया। पुलिस के इस पुनीत कार्य से अब ऑटो चालक की जान बच सकेगी।