जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
जबलपुर नगर निगम आयुक्त का प्रभार महेश कोरी को

जबलपुर, यशभारत। नगर निगम से निगमायुक्त को कुर्सी का प्रभार सौंपे बिना अनूपपुर के कलेक्टर का पदभार संभालने जा पहुंचे आशीष वशिष्ट ने अंतत: वहां चार्ज लेकर वापस आते ही यहां विधिवत निगमायुक्त का प्रभार अपर आयुक्त महेश कोरी को सौंप दिया। अब नए निगमायुक्त की पदस्थापना तक निगम की कमान बतौर प्रभारी आयुक्त महेश कोरी संभालेंगे। निगम आयुक्त आशीष वशिष्ठ रिलीव कर दिए गए हैं। उन्होंने अपना प्रभार अपर आयुक्त महेश कोरी के हाथों सौंपा है।