जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
जबलपुर जिलहरी घाट में महिला को गोली मारी: शादी समारोह के दौरान हुआ विवाद

जबलपुर, यशभारत। ग्वारीघाट के जिलहरी घाट क्षेत्र में सोमवार की रात एक शादी समारोह में उस वक्त हड़कंप मच गया जब खाना खाने के विवाद पर एक युवक ने महिला पर गोली चला दी। गोली महिला के पेट और कमर को छूते निकल गई। हालांकि इस घटना में किसी हताहत होने की सूचना नहीं है। ग्वारीघाट पुलिस ने शिकायत पर प्रकरण को जांच में लिया और आरोपी की तालाश शुरू कर दी है।

ग्वारीघाट पुलिस ने बताया जिलहरीघाट निवासी अमर अहिरवार और पत्नी आरती अहिरवार ने शिकायत की एक रिश्तेदार की शादी में गए हुए थे। सभी के साथ वह खाना खा रहे थी इसी बीच भरत ठाकुर पहुंचा और बेवजह गाली-गलौज करने लगा। उसे मना किया गया कि वह शादी समारोह में गाली-गलौज न करें ऐसा कहने पर भरत आग-बबूला हो गया और झमा झपटी करने लगा। थोड़ी देर बाद भरत ने कमर में खोंसे कटटे को निकाला और फायर कर दिया। एक गोली उसके कमर और दूसरी गोली पेट के किनारे से निकल गई। पुलिस ने शिकायत पर आरोपी को खोजबीन शुरू कर दी है।








