जबलपुर गोरखपुर में युवती के साथ दुष्कर्म :प्रेम की जाल में फंसा कर ले गया था घर

जबलपुर यश भारत| गोरखपुर अंतर्गत द्वारकाधीश नगर में एक युवती के साथ दुराचार का मामला प्रकाश में आया है | पूरा मामला द्वारकाधीश नगर का है जहां आरोपी ने अपने प्रेम के जाल में फंसा कर युवती के साथ जबरन दुराचार किया| घर आकर जिसकी शिकायत युवती ने आपने परिजनों से की जिसके बाद आक्रोशित परिजन युवती को लेकर थाने पहुंचे और मामले की शिकायत की| पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर सरगर्मी से आरोपी की तलाश में जुटी है |
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि द्वारकाधीश नगर में रहने वाली 26 वर्ष युवती ने शिकायत की है कि आदर्श नगर निवासी मोहित से उसकी जान पहचान हो गई थी जिसके बाद मोहित ने उसे फोन कर आदर्श नगर बुलाया और वहां उसके साथ जबरन दुराचार किया जब उसने विरोध किया तो शादी कर लेने का झासा देकर मुंह बंद कर दिया लेकिन बाद में पता चला कि मोहित के अन्य लड़कियों के साथ भी प्रेम प्रसंग हैं जिसके बाद युवती ने जब युवक से शादी करने का दबाव डाला तो वह साफ मुकर गया इतना ही नहीं युवती ने लाख मिन्नते की लेकिन आरोपी युवक का दिल नहीं पसीना जिसके बाद युवती ने थाने मैं शिकायत दर्ज कराई है पुलिस ने fir दर्ज कर फरार की तलाश में जुटी है|