जबलपुरमध्य प्रदेश

जबलपुर क्राइम ब्रांच पर वसूली का दाग : सस्पेंड ओमप्रकाश, ओमनारायण, राधेश्याम और रोहित की कुंडली आएगी बाहर

जबलपुर, यशभारत। जबलपुर क्राइम ब्रांच पर वसूली का दाग लगाने वाले दो प्रधान आरक्षक, एक उप निरीक्षक और एक ट्राफिक आरक्षक को पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के द्वारा सस्पेंड कर दिया गया है। इस पूरे मामले की जांच सीएसपी आरडी भारद्वाज को सौंपी गई है। एसपी के निर्देश पर क्राइम ब्रांच के प्रधान आरक्षक राधेश्याम, ओम नारायण, सहायक उपनिरीक्षक ओम प्रकाश मिश्रा और गढ़ा यातायात थाना आरक्षक रोहित द्विवेदी की पूरी कुंडली खंगाली जा रही है। जांच टीम इनके पुराने रिकॉर्ड और गतिविधियों का अवलोकन करेगी साथ ही यह तय किया जाएगा कि इन चारों के द्वारा इससे पहले और कितने लोगों को कार्रवाई के नाम पर ठगा गया है या वसूली की गई है। एसपी ने इस पूरे प्रकरण में सख्त निर्देश दिए है कि जो वसूली का दाग पुलिस पर लगा है उसको दूर करने के लिए निष्पक्ष जांच हो। पूरा मामला मोबाइल विक्रेेता से साढ़े पांच लाख ठगने का है। जिसमें गुरुवार की रात ओमती थाने पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की शिकायत दर्ज कराई थी।

WhatsApp Icon Join Youtube Channel

यह है पूरा मामला

शिकायतकर्ता ललित गोस्वामी ने बताया कि बमबम गली ओमती में उसकी कृष्णा मोबाइल नाम से दुकान है। दुकान में अनिकेत और वीरू नामक के दो लड़के काम करते है। अनिकेत को किसी काम से गोदाम पहुंचाया था जिसके पास दुकान के 50 हजार रूपए रखे हुए थे। सड़क में दो व्यक्ति मिले और अनिकेत की सचिंज़्ग लेते हुए उसके पास रखे 50 हजार रूपए छीन लिए। अनिकेत ने इसका विरोध किया तो दोनों व्यक्ति ने खुद को क्राइम ब्रंाच का अधिकारी बताकर अनिकेत को गोदाम ले गए जहां बेवजह की जंाच पड़ताल की गई।

लात-घूसों से मारपीट की

कृष्णा मोबाइल दुकान में काम करने वाले वीरू उफज़् वीेरेंद्र विश्वकमाज़् और अनिकेत ने बताया कि दो व्यक्ति गोदाम पहुंचे और दो नीचे इंतजार कर रहे थे। 4 व्यक्ति को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बता रहे थे। गोदाम को चैक करने के बाद लात-घूसों से मारपीट की और झूठे केस में फंसाने की धमकी देते हुए शाम तक 5 लाख रूपए की व्यवस्था करने की बात करके चले गए।

मुन्ना पान वाले के यहां रखे 5 लाख

पीडि़त ललित गोस्वामी ने बताया कि झूठे केस में फंसाने की धमकी से वह डर गया और 4 व्यक्तियों द्वारा मुन्ना पान वाले की दुकान में काम करने वाले सलमान के पास 5 लाख रूपए रखकर चले जाने को कहा।शाम को चाचा के साथ आयकर कायाज़्लय स्थित मुन्ना पान भंडार पहुंचे और सलमान को 5 लाख रूपए देकर चले आए। बाद में पता चला कि उनके साथ धोखाधड़ी की गई है। जिसकी शिकायत ओमती थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस ने 4 आरोपियों को हिरासत में लिया है। प्रकरण की जांच जारी है। अब पूरी पड़ताल के बाद ही
स्थिति स्पस्ट हो सकेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button