WhatsApp Icon Join Youtube Channel
WhatsApp Icon Join Youtube Channel
जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

*जबलपुर – कोलकाता की नई वायुसेवा का हुआ शुभारंभ*

जबलपुर। जबलपुर से कोलकाता के लिए नई वायुसेवा का उद्घाटन केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया, इस अवसर पर लोकसभा के मुख्य सचेतक साँसद श्री राकेश सिंह ने डुमना विमानतल में आयोजित कार्यक्रम में वायुसेवा का उदघाटन किया।

 

कार्यक्रम को वर्चुली संबोधित करते हुए केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री  ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा जबलपुर में आपार संभावनाएं है यह मप्र की न्यायिक राजधानी है साथ ही यहां पर्यटन के सुंदर स्थल है और औधोगिक रूप से भी जबलपुर मध्य भारत का मुख्य केंद्र है और यहाँ से कोलकाता के लिए वायुसेवा प्रारम्भ होने से यहाँ के व्यापार और उद्योग को नई गति मिलेगी।

 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए साँसद  राकेश सिंह ने कहा सांसद श्री सिंह ने कहा कि मेरा प्रारंभ से ही प्रयास रहा कि जबलपुर के विकास के लिये रोजगार के अवसर का सृजन के लिये, युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में मिलने वाली सुविधाओं हेतु और शहर में औद्योगिकीकरण के साथ पर्यटन की दृष्टि से भी हवाई सेवाओं के विस्तार की आवश्यक्ता रही है और मैं केंद्र सरकार और विशेष रूप से नागरिक विमानन मंत्री श्री सिंधिया जी के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ जिन्होंने मेरे आग्रह पर कोलकाता के लिए पुनः वायुसेवा प्रारम्भ की है। उन्होंने कहा जबलपुर में बड़ी संख्या में बांग्लाभाषी भाई बहिन निवास करते है साथ ही बड़ी संख्या में व्यापार हेतु लोग कोलकाता जाते है जिनकी लंबे समय से मांग थी कि जबलपुर से कोलकाता के लिए वायुसेवा प्रारम्भ की जाए और इसके पूर्व यहां से सीधी वायुसेवा प्रारम्भ की गई थी किन्तु वह बंद हो गई और फिर यहाँ से फ्लाइट प्रारम्भ करने का आग्रह श्री सिंधिया जी से किया और उन्होंने इसे पूरा किया इसके लिए उनके और स्पाइस जेट के श्री अजय सिंह जी के प्रति भी आभार व्यक्त करता हूँ।

 

जबलपुर – कोलकाता – की फ्लाइट प्रतिदिन शाम 6: 55 पर मुंबई से जबलपुर पहुँचेगी जो 7:15 बजे कोलकाता रवाना होगी और सुबह 8:30 बजे कोलकाता से जबलपुर आएगी जो 8:50 बजे मुंबई रवाना होगी।

 

कार्यक्रम में केंद्रीय नागरिक विमानन राज्य मंत्री  वीके सिंह, राज्यसभा साँसद  विवेक तंखा वर्चुल रूप से एवँ केंट विधायक  अशोक रोहाणी डुमना विमानतल के कार्यक्रम में शामिल हुए।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button