जबलपुर के रांझी में दबोचा गया कुख्यात बदमाश : गांजा की देने जा रहा था सप्लाई, पहुंच गई पुलिस,32 अपराध है दर्ज
जबलपुर, यशभारत। जबलपुर के रांझी थाना अंतर्गत फक्कड़ बाबा पहाड़ी पर पुलिस ने एक कुख्यात बदमाश को उस वक्त दबोच लिया जब वह थैली में गांजा लेकर, ग्राहक का इंतिजार कर रहा था। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पहले से करीब 32 अपराध दर्ज है। जिसके खिलाफ एनएसए की कार्रवाई भी हो चुकी है। पकड़े गए आरोप से पूछताछ जारी है।
पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि आकाश उर्फ गंगू यादव 30 वर्ष पिता राजकुमार यादव निवासी बड़ा पत्थर रांझी का फक्कड़ बाबा पहाड़ी में अपने कब्जे में गंाजा बेचने के लिये रखे है। जिसके बाद पुलिस ने तत्कार घेराबंदी कर दबोच लिया। जिसकी तलाशी लेने पर मोबाइल, नगद 500 रूपये तथा 1 किलो 500 ग्राम गंाजा रखे मिला। आकाश के पास यह गांजा कहां से आया, पुलिस इसकी जांच कर रही है। कार्रवाई में थाना प्रभारी सहदेवराम साहू , सहायक उप निरीक्षक मनोज गोस्वामी की सराहनीय भूमिका रही।