जबलपुर के मझगवां से गायब हुए 9वीं-10वीं के बच्चों की अजीब कहानी : हेलीकाप्टर से गांव आना था, इसलिए घर से भागे और भोपाल के होटल में काम करने लगे
पुलिस ने दोनों नाबालिगों को दस्तयाब कर परिजनों को सौंपा

जबलपुर, यशभारत। जबलपुर के मझगवंा से कुछ दिन पूर्व गायब हुए 9वीं-10वीं के दो बानालिग को पुलिस ने भोपाल से दस्तयाब कर परिजनों को सौंप दिया है। इनके गायब होने और दस्तयाब होने के पीछे जो कहानी है वह किसी फिल्म से कम नहीं है। दरअसल दोनों नाबालिकों ने यूट्यूब पर एक वीडियो देखा, जिसमें दो हीरो गावं से फरार होते है और कुछ साल बाद हेलिकाप्टर से अपने गांव लौटते है। यही सीन दो नाबलिकों के दिल और दिमाग में बैठ गया और उन्होंने हेलिकाप्टर से गांव में आने के लिए वह घर से फरार हो गए।
भोपाल होटल में करने लगे काम
यू ट्यूब वीडियों का भूत सवार और उसे अपने जीवन में आत्मसात करने के लिए दोनों किशोर किसी तरह से घर से पैसे लेकर निकल पड़े। पहले बस तक का सफर पूरा किया और फिर उसके बाद ट्रेन से भोपाल पहुंचे, जहां एक होटल में काम करने लगे।
होटल मालिक से कहा- हेलिकाप्टर से गांव जाना है, कितने में मिलेगा
पुलिस को गायब हुए नाबालिकों ने बताया कि भोपाल स्थित होटल में जब वह काम कर रहे थे, तो काम पूरा कर जब वह होटल मालिक के पास पहुंचे तो उन्होंने यूट्यूब वीडियो का जिक्र किया और हेलिकाप्टर से गांव पहुंचने की जिद करते हुए उसकी कीमत पूछी। नाबालिकों के इस सवाल के बाद होटल मालिक के होश उड़ गए और उसने किशोरों से पता पूछकर परिवार से संपर्क किया। इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ।
छात्रों को किया दस्तयाब
पुलिस ने बताया कि जैसे ही नाबालिकों ने होटल संचालक के फोन से घर में बात की, परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद होटल संचालक को समझाइश दी गई कि वह तत्काल दोनों को घर भेज दे, अन्यथा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। पुलिस की समझाइश के बाद दोनों को दस्तयाब कर लिया गया और परिजनों के सुपुर्द कर दिया।







