जबलपुर के चोर गजबः चोरी के 6 दिन ही हुए और 2 लाख खर्च कर गए
रांझी के मढ़ई स्थित किराना दुकान में सेंध लगाने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया
जबलपुर, यशभारत। रांझी स्थित मढ़ई क्षेत्र में किराना दुकान व एजेंसी मंे हाथ साफ करने वाले दो आरोपियांे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से चोरी का माल भी बरामद किया गया।
चोरी के प्रकरण को लेकर पुलिस उस वक्त हैरान हो गई जब दोनों आरोपियों के पास चोरी किए गए 3 लाख में से सिर्फ 2 लाख रूपए भी बरामद हुए। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि चोरी दिनांक से वह चोरी की रकम में अययाशी कर रहे थे और 2 लाख रूपए खर्च कर लिए।
थाना रांझी में दिनांक 30-1-22 की सुवह लगभग 9-15 बजे हरभजन सिंह लाम्बा उम्र 68 वर्ष निवासी मस्ताना चोैक ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि उसकी मड़ई व्हीएफजे में सरदार किराना स्टोर के नाम से दुकान है तथा लाम्बा एजेन्सी के नाम से ब्रिटेनिया विस्किट एवं सफोला आयल तथा टाटा टी की एजेन्सी का काम है दिनांक 29-1-22 की रात लगभग 10-30 बजे वह दुकान बंद कर ताला लगाकर घर आ गया था सुवह लगभग 5 बजे दुकान के बाजू वाले जागेश्वर केवट ने बताया कि आपकी दुकान का ताला टूटा एवं शटर खुला है सूचना पाकर वह दुकान जाकर देखा तो दुकान का ताला टूटा हुआ था शटर खुली थी अंदर जाकर देखा तो गल्ले मे रखे एजेन्सी के 2 लाख 70 हजार रूपये तथा किराना दुकान के 30 हजार रूपये गायब थे । कोई्र अज्ञात चोर दुकान का ताला तोड़कर शटर खोलकर लगभग 3 लाख रूपये की चोरी कर ले गया है।
घटना की सूचना के बाद थाना प्रभारी रांझी विजय सिंह परस्ते के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी। गठित टीम द्वारा पतासाजी के दौरान क्षेत्र के सी.सी.टी.वी कैमरों के फुटेज खंगालते हुए शातिर चोर शनि जांगडे एवं साहिल उर्फ कार्तिक गोटिया को अभिरक्षा में लेते हुये पूछताछ की गयी दोनों ने घटना करना स्वीकार करते हुये दुकान की शटर का ताला तोडकर नगद 3 लाख रूपये एवं 10 किलो चावल तथा दो पैकेट काजू ओर पिस्ता चोरी करना स्वीकार करते हुये काजू एवं पिस्ता खा लेना तथा दो लाख रुपये शराब एवं जुआ मे हार जाना बताये, आरोपियो की निशादेही पर चुराये हुये रूपयों में से शेष बचे नगद एक लाख रुपये एवं 2 थैला चांवल जप्त करते हुये दोनों को प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेज दिया गया है।