जबलपुर के कांग्रेस विधायक का दर्दः बरगी को तहसील बनवाने मंत्रालय के चक्कर काटते-काटते चप्पल घिस गई
जबलपुर, यशभारत। मध्य प्रदेश में कांग्रेस के एक विधायक संजय यादव का कहना है कि वे अपने क्षेत्र के बरगी को तहसील बनवाने के लिए भोपाल स्थित मंत्रालय के इतने चक्कर काट चुके हैं अब प्रमुख सचिव का प्यून भी उन्हें जानने लगा है। तीन बार अधिसूचना जारी कर दावे-आपत्ति मंगाई जा चुके हैं लेकिन इसके बाद भी अब तक तहसील नहीं बनाई जा रही है। हाथी निकल गया और पूंछ बची है फिर भी विपक्ष का विधायक होने की वजह से तहसील नहीं बनाई जा रही है।
जबलपुर के बरगी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक संजय यादव हैं जो विधायक बनने के बाद से बरगी को तहसील बनाने के प्रयास कर रहे हैं। शुक्रवार को उन्होंने प्रमुख सचिव राजस्व को एक पत्र लिखा है जिसमें उनका दर्द छलका है। वे कह रहे हैं कि तीन साल में पीएस कार्यालय के 100 बार चक्कर लगा चुके हैं। तीन बार अधिसूचना जारी कर दावे-आपत्ति बुलाई जा चुकी है जबकि कोई आपत्ति नहीं आई। पांच बार कैबिनेट ले जाने को कहा लेकिन दावे-आपत्ति बुलाने के लिए अधिसूचनाएं ही जारी की जा रही हैं।
आदिवासी बहुल क्षेत्र होने के बाद भी निर्णय नहीं
विधायक यादव ने कहा कि सिविल कोर्ट का भवन आ चुका है लेकिन तहसील घोषित नहीं होने से वह चालू नहीं हो पा रहा है। आदिवासीबहुल क्षेत्र है फिर भी सरकार तहसील बनाने के लिए टालमटोल कर रही है। विपक्ष का विधायक होने की वजह से इसमें देरी की जा रही है जबकि तहसील बनाने की औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं। यादव ने आरोप लगाया है कि आदिवासीबहुल क्षेत्र होने के कारण इसे लटकाया जा रहा है और अगर तहसील बन जाएगी तो श्रेय कांग्रेस विधायक को मिल जाएगा। उन्होंने पीएस को दिए पत्र में साफ-साफ शब्दों में कहा है कि तहसील बनाने या नहीं बनाने का फैसला जल्द बता दें। इसके बाद आप अपनी मर्जी से जो करना हो करें।