जबलपुर केंट पुलिस पर बरसाए पत्थरः महिला एसआई को जान बचाने के लिए छुपना पड़ा

जबलपुर यश भारत। कैंट थाना अंतर्गत एंपायर टाॅकीज तिराहे के पास वाहनों की आवाजाही को लेकर पुलिस के द्वारा चेकिंग प्वाइंट बनाया गया था जहां सभी वाहनों को चेक किया जा रहा था इसी दौरान एक बाइक में तीन सवार युवक को चेकिंग प्वाइंट में रोका गया पुलिस की कार्रवाई से गुस्साए तीनों ने चेकिंग प्वाइंट में तैनात घमापुर यातायात आरक्षक के जवान और महिला एसआई पर ताबड़तोड़ पत्थर से वार करते हुए लहूलुहान कर दिया और नेम प्लेट भी तोड़ दी य इतना ही नहीं पुलिस पर हमले को देखकर आसपास के लोग स्तब्ध रह गए जिसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गएद्य पुलिस ने दोनों पीड़ितों की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों की कुंडली तलाश करने में जुटी हैद्य
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरक्षक नयन ठाकुर घमापुर यातायात उप निरीक्षक प्रेमलता ठाकुर की ड्यूटी एंपायर तेरा ही में लगाए गए चेकिंग प्वाइंट में लगाई गई थी यहां से आने जाने वाले वाहनों को चेक किया जा रहा था इसी दौरान एक बाइक में तीन सवार दबंग युवकों को जब पुलिस ने यातायात नियमों का हवाला देते हुए रोका तो वह गाली गलौज करने लगे वहां तैनात पुलिस ने जब गालियां देने से मना किया तो तीनों ने पत्थर से वार कर पुलिस आरक्षक और महिला एसआई को घायल कर दिया यहां तक कि उनकी नेम प्लेट भी तोड़ दी और जान से मारने की धमकी देकर मौके से रफूचक्कर हो गएद्य
= नेम प्लेट में है आधा नंबर
कैंट थाना पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मारपीट के दौरान पुलिस आरोपी बाइक सवारों का पूरा नंबर ट्रेस नहीं कर पाई है जिसके कारण आरोपियों को खोजने में समस्या आ रही है आरोपियों की बाइक में केबल एमपी 49 2248 नंबर दर्ज था पुलिस इस सीरीज को निकाल रही है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है।