छिंदबाड़ा गए युवक का घर चोरों ने किया साफ : सोने-चांदी के जेवरात सहित बोरे में भरी चिल्लर कर दी पार

जबलपुर, यशभारत। गोरखपुर थाना अंतर्गत दशमेश द्वार के पास चोरों ने एक सूने मकान का ताला तोड़कर जेवर नगदी सहित चिल्लर पार कर रफूचक्कर हो गए। जिस वक्त यह घटना हुई पूरा परिवार छिंदबाड़ा गया हुआ था। जब वापस आकर देखा तो ताला टूटा हुआ था और घर का पूरा सामान बिखरा पड़ा था। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत के बाद जांच कर प्रकरण दर्ज करते हुए आसपास लगे सीसीटीव्ही फुटेज खंगाल रही है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि अंशुल सिंग ठाकुर पिता यादवेन्द्र सिंग ठाकुर 37 वर्ष निवासी दशमेश द्वार, मदनमहल पिछले दिनों किसी काम से छिंदबाड़ा गए हुए थे। तो वहीं, चोरों ने रैकी कर सूने मकान पाकर साफ कर दिया। जिसके चलते अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात और नगदी दो हजार रुपये की चिल्लर समेत करीब 30 हजार की चोरी
की रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।