देश

छात्र शक्ति की शोभायात्रा में पहुंचे सांसद वीडी शर्मा, आजाद चौक से थाना तिराहे तक चले पैदल, विद्यार्थी परिषद के अधिवेशन का आज दूसरा दिन

कटनी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महाकौशल प्रांत के प्रांतीय अधिवेशन के दूसरे दिन कचहरी चौक पर छात्र शक्ति की विशाल शोभायात्रा निकाली जा रही है। क्षेत्र के सांसद और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने आज शाम कटनी पहुंचकर अहिंसा तिराहे पर शोभायात्रा का स्वागत किया। इसके पहले वे आजाद चौक से यात्रा में शामिल होकर थाना तिराहा तक गए।

फॉरेस्टर प्ले ग्राउंड से शुरू हुई शोभायात्रा में बड़ी संख्या में छात्र शक्ति की मौजूदगी रही। वीडी शर्मा के साथ बड़वारा के विधायक धीरेन्द्र सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टंडन सहित पार्टी के अनेक नेता मौजूद रहे। यात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया। मार्ग में पुष्पवर्षा भी हुई। महिला मोर्चा की सदस्यों ने भी स्वागत किया। शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण करने के बाद कचहरी चौक पर जाकर समाप्त हुई। यहां मंचीय कार्यक्रम रखा गया था। शोभायात्रा को देखते हुए पुलिस तैनात रही।

इसके पहले कल पहले दिन अधिवेशन का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व राज्य सभा सांसद प्रोफेसर राकेश सिन्हा ने किया। तीन दिवसीय अधिवेशन कल 31 दिसंबर तक चलेगा। सीएम राइज विद्यालय में आयोजित हो रहे अधिवेशन में प्रांत के प्रत्येक जिलों का प्रतिनिधित्व और इसके माध्यम से छात्र, छात्राएं, प्राध्यापक वर्ग देश की वर्तमान स्थिति से लेकर शिक्षा व्यवस्था पर सामूहिक चिंतन कर रहे हैं। शैक्षणिक परिदृश्य और वर्तमान परिदृश्य पर प्रस्ताव पारित करते हुए एक सकारात्मक पहल की ओर आगे बढ़ने का प्रयास किया जा रहा है। कटनी में यह अधिवेशन 13 साल के बाद आयोजित हो रहा है। अधिवेशन में सैकड़ों की संख्या में छात्र शामिल हुए हैं। कल अधिवेशन के विधिवत उद्घाटन के बाद आज शोभायात्रा और खुले अधिवेशन का आयोजन किया जाब्रह्मा है। 31 दिसंबर को अधिवेशन का समापन किया जाएगा। अधिवेशन के पहले दिन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय मंत्री शालिनी वर्मा की विशेष उपस्थिति रही। उद्घाटन सत्र के बाद सभा का आयोजन किया गया। जिसमें अखिलि विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय मंत्री शालिनी वर्मा ने सभा मौजूद छात्र-छात्राओं, पदाधिकारियों, कार्यकर्ता के संबोधन में उद्बोधन दिया। इसके बाद पूर्व राज्य सभा सांसद प्रोफेसर राकेश सिन्हा ने भी सभा मौजूद छात्र-छात्राओं, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, पूर्व पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। सभा के दौरान मंच पर मुख्य अतिथि पूर्व राज्य सभा सांसद प्रोफेसर राकेश सिन्हा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय मंत्री शालिनी वर्मा, प्रांत मंत्री माखन शर्मा, प्रांत अध्यक्ष सुनील पांडेय, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्वागत समिति सदस्य वीरेन्द्र मैनी मंचासीन रहे।Screenshot 20241230 173345 WhatsApp3

Screenshot 20241230 173354 WhatsApp2 Screenshot 20241230 173449 WhatsApp2

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button