छात्रावास अधीक्षक निलंबित : कलेक्टर ने की कार्रवाई ; मिली अनेक अनियमितताएं

रीवा | रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने अनुसूचित जाति नवीन बालक छात्रावास बोदाबाग के अधीक्षक विनोद कुमार शर्मा को निलंबित कर दिया है।
दरअसल छात्रावास के विद्यार्थियों ने छात्रावास में अनियमितताओं की शिकायत की थी। कलेक्टर के आदेश पर तहसील हुजूर ने शिकायतों की जांच कराई। जांच के दौरान छात्रावास में कई अनियमितता पाई गई।
दोषी पाए जाने पर अधीक्षक के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की गई है। जिसके बाद छात्रावास के अधीक्षक का प्रभार अस्थायी रूप से राघवेन्द्र त्रिपाठी अधीक्षक जूनियर बालक छात्रावास पड़रा को सौंपा गया है।
दरअसल बीती देर रात छात्रावास के दर्जनों छात्र कलेक्टर से मिलने कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। जहां ताला बंद देख सभी छात्र सिविल लाइन थाना पहुंचे। जिस पर थाना प्रभारी ने छात्रों की समस्या सुनी। जिसकी जानकारी जिला प्रशासन को दी गई। छात्रों को भोजन करा उन्हें वापस छात्रावास भेजा गया।