जबलपुरमध्य प्रदेश

चौकी प्रभारी इमलिया आनंद अहिरवाल के विदाई समारोह मे लोगों ने ससम्मान दी विदाई 

WhatsApp Icon Join Youtube Channel

 

दमोह।जिले के तेजगढ़ थाना क्षेत्र की चौकी इमलिया प्रभारी आनंद अहिरवाल का जेरठ चौकी पर स्थानान्तरण होने पर इमलिया छेत्र के 45गांव के लोगो द्वारा गुरुवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें तमाम* *व्यापारी,कर्मचारी, आम नागरिक,क्षेत्रवासी एवं चौकी स्टाफ ने माल्यार्पण किया उसके बाद गाजे बाजे के साथ इमालिय ग्राम में छेत्र व स्थानीय लोगो के साथ भ्रमण किया तत्पश्चात तेजगढ़ थाना प्रभारी धर्मेंद्र उपाध्याय ने चोकी प्राभारी के जीवन पर प्रकाश डाला।

 

एव चोकी प्राभारी को इमलिया पुलिस स्टाफ ने मिलकर विदाई समारोह पर अलमारी भेट की।इस अवसर पर थाना प्रभारी तेजगढ़, चौकी प्रभारी आनंद अहिरवाल, सहित चौकी स्टाफ व इमालिया छेत्र के 45 गांव के ग्रामीणों व स्थानीय* *अतिथियों की उपस्थिति रही।

 

चोकी प्रभारी ने सभी को धन्यवाद आभार व्यक्त किया।और बताया कि साढ़े22माह के कार्यकाल में स्टाफ सहित सभी का सहयोगी रहा कोई भी परेशानी नही रही। कार्यक्रम में इमलिया स्टाफ मैं प्रधान आरक्षक,नेतराम सेन,मुकेश कुमार, समीम खान,आरक्षक,सुरेन्द्र सिंह घोष, दीपक रोहित, गौरव घोसी,टेक सिंह, हल्ले पटेल, सहित ग्रामीणो की उपस्थिति रही*

Related Articles

Back to top button