चेन स्नेचिंग : शातिर लुटेरा हुआ गिरफ्तार
ग्वालियर l क्राईम ब्रांच व थाना विश्वविद्यालय पुलिस ने डांस क्लास से अपने बच्चों को लेकर आ रही महिला के गले से सोने की चेन छीनने वाले शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है।पकड़ा गया शातिर लुटेरा 10 साल से लगातार लूट की वारदात कर रहा था और तीन माह पूर्व ही जेल से छूटकर आया है। इसके द्वारा गुजरात में 16 लाख रूपये की लूट की गई थीं। आरोपी पर एक दर्जन से अधिक चोरी व लूट के आपराधिक प्रकरण दर्ज है, इससे ग्वालियर शहर में हुई चोरी व लूट की कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।
दरअसल 16 जून को ऋचा मिश्रा निवासी गायत्री विहार थाटीपुर ग्वालियर ने थाना विश्वविद्यालय मेें रिपोर्ट दर्ज कराई थी वह गोविन्दपुरी से अपनी जुपिटर से अपने दोनों बच्ची को डांस क्लास पूरी होने के बाद अपने मायके सेवा नगर जा रही थी। वह जैसे ही पटेल नगर में गोकुल अपार्टमेंट के सामने पहुंची तभी तभी पीछे से काले रंग की पल्सर मोटरसायकल से दो लड़के आये और मोटरसायकल पर पीछे बैठे लड़के ने झपट्टा मारकर मेरे गले से एक सोने की पैन्डल लगी सोने की चेन छीनकर भाग गये।
उक्त लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुए क्राईम ब्रांच की टीम को लूट की घटना का खुलासा करने हेतु लगाया गया। क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा घटना स्थल व आसपास के क्षेत्र के सीसीटीव्ही फुटेज चेक किये जिसमें मोटर साइकिल सवार बदमाशों को चिन्हित किया गया और आसपास के अन्य जिलों के अपराधियों के रिकॉर्ड खंगाले गये। क्राईम ब्रांच की टीम को सीसीटीव्ही फुटेज में दिखे संदिग्धों की तलाश की गई तो ज्ञात हुआ कि उक्त बदमाश शहर में लूट के लिये इटावा से आये थे और घटना के समय मोटर साइकिल पर पीछे बैठे बदमाश की पहचान सनत कुमार उर्फ पिंटू जैन निवासी लालपुरा इटावा के रूप में हुई।
सनत कुमार उर्फ पिंटू जैन को सब्जी मण्डी भिण्ड में होने की सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया। पूछताछ में पकड़े गये आरोपी से लूटी गई सोने की चेन व पेण्डल को बरामद कर लिया गया है और उसके फरार साथी व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल के संबंध में पूछताछ की जा रही है। पकड़ा गया बदमाश काफी शातिर किस्म का है उसके खिलाफ गुजरात व ग्वालियर में एक दर्जन से अधिक चोरी व लूट के अपराध पंजीबद्ध है। पूछताछ में पकड़े गये लुटेरे से शहर में हुई अन्य लूट की वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।