चार मंजिला इमारत में अग्किांड की पुलिस ने शुरू की जांच, एटीएम में लगे सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले जा रहे, गार्ड सहित अन्य लोगों से पूछताछ
जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा ने पुलिस को दी शिकायत

कटनी, यशभारत। बरगवां स्थित इंडियन कॉफी हाउस के पास नवनिर्मित चार मंजिला इमारत में गुरुवार की रात आग लगने की घटना की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने एटीएम में लगे सीसीटीव्ही फुटेज खंगालना शुरू कर दिए है और गार्ड सहित अन्य लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा ने भी अग्निकांड की जांच के लिए रंगनाथनगर पुलिस को लिखित शिकायत दी है। आगजनी की घटना को लेकर रंगनाथ नगर थाना प्रभारी नवीन नामदेव ने बताया कि प्रथम दृष्टया आगजनी शॉर्ट सर्किट के कारण हुई है। हालांकि विस्तृत जांच के बाद ही सटीक कारण स्पष्ट हो पाएगा। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन संपत्ति का बड़ा नुकसान हुआ है। विदित हो कि बरगवां स्थित इंडियन कॉफी हाऊस के पास नवनिर्मित चार बिल्डिंग में गुरूवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात करीब 1 बजे अचानक आग भडक़ गई थी। एटीएम में शॉर्ट सर्किट के बाद देखते ही देखते आग ने चार मंजिला बिल्डिंग को पूरी तरह से अपनी आगोश में ले लिया था और आग की पलटों से क्षेत्र में हडक़ंप मच गया था। आग लगने की सूचना मिलते ही कटनी, कैमोर और विजयराघवगढ़ से फायर ब्रिगेड ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग में काबू पाया। आग बिल्डिंग में स्थित एटीएम में हुए शॉट सर्किट की वजह से लगना बताई जा रही है, जिसकी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इस अग्नि दुर्घटना में पंजाब सिंध बैंक की एटीएम मशीन जलकर खाक हो गई। इस मशीन में करीब 2 लाख रुपए से अधिक नकद जलकर खाक हो गए। मशीन भी पूरी तरह से नष्ट हो गई, हालांकि बैंक स्टॉफ का कहना है कि वास्तव में कितनी रकम जली है, इसका पता बाद में लगेगा।

