जबलपुरमध्य प्रदेश
चायना चाकू के साथ युवक धराया : भय दिखाकर करना चाहता था अवैध वसूली

जबलपुर, यशभारत। माढ़ोताल थाना अंतर्गत पुलिस ने शुक्रवार की देर रात एक युवक को चायना चाकू के साथ दबोच लिया। युवक यहां क्षेत्र में चाकू का डर दिखाकर अवैध वसूली करना चाहता था।
पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि एक युवक चाकू दिखाकर लोगों को धमका रहा है। जिसके बाद मुस्तैद टीम ने मौके पर पहुंचकर उमेश पटैल 25 वर्ष, निवासी बिहिरिया को दबोच लिया। जिसकी तलाशी लेने पर एक चायना चाकू जब्त किया गया है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है।