जबलपुरमध्य प्रदेश
चाकु, तलवार के साथ 2 को दबोचा : ओमती में फैलाना चाहते थे दहशत
जबलपुर,यशभारत। ओमती पुलिस ने हथियार चमकाते हुए दो अरोपियों को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपी क्षेत्र में चाकु लहराकर दहशत फैलाना चाहते थे।
पुलिस ने बताया कि आरोपी विद्याधर साहु और रणधीर कुशवाहा को दबोचा गया है। जिनके पास से हथियार मिले है, जिन्हें जब्त कर, आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर,जांच में लिया गया है। दोनों युवक दरमियानी रात हथियार लहराकर, गालीगलौच कर रहे थे। जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास हथियार कहां से आए और वह किसी वारदात को अंजाम देने जा रहे थे, पूछताछ जारी है।