जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
चाइना चाकू लेकर जा रहा था घोपने :पुलिस ने धर दबोचा
जबलपुर यश भारत |गोहलपुर थाना अंतर्गत पुलिस ने दरमियानी रात एक पुराने बदमाश को चाइना चाकू के साथ दबोचा है आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने चाकू पहुंचकर निकला था लेकिन सूचना पाकर वारदात होने के पहले ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है|
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गाजी नगर निवासी 28 वर्षीय सलमान अली को गिरफ्तार कर एक चाइना बटन दार चाकू बरामद की है आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में यहां घूम रहा था इतना ही नहीं क्षेत्रवासियों ने बताया कि आरोपी अक्सर हथियार चमकाता हुआ लोगों को डराते धमकाते रहता है|