जबलपुरमध्य प्रदेश
चरित्र संदेह कर पत्नी से जमकर मारपीट कर घर से निकाला : रोते हुए थाने पहुंची पीडि़ता

जबलपुर, यशभारत। रांझी के झंड़ा चौक में पीडि़ता के चरित्र में संदेह करते हुए जमकर मारपीट कर घर से बेदखल करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। रोते हुए थाने पहुंची पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 21 वर्षीय पीडि़ताने बताया कि वह इंद्रानगर रांझी की निवासी है। शादी के बाद से ही पति सोनू चौधरी शराब पीकर उसके साथ जमकर मारपीट करता है और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए उसे घर से निकाल दिया। इतना ही नहीं पुलिस ने बताया कि आरोपी पति उसके चरित्र पर भी संदेह करता है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर, जांच में लिया है।