चरगवां में मिली युवक की लाशः 2 दिन से घर से था गायब , पुलिस जांच में जुटी

जबलपुर यश भारत। चरगवां थाना अंतर्गत भडपुरा घाट में एक युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया आनन-फानन में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामला जांच में लियाद्य प्रारंभिक पड़ताल में पता चला कि युवक शराब पीने का आदी था और पारिवारिक स्थिति डांवाडोल थी द्यपीएम रिपोर्ट में भी पानी में डूबने से मौत की पुष्टि हुई है पुलिस मामले की बारीकी से पड़ताल में जुटी हैद्य
चरगवां थाना प्रभारी विनोद पाठक ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम बघराई निवासी 40 वर्षीय वर्क बलवान उर्फ बड्डू 2 दिन से घर से गायब था परिजनों ने जब युवक को यहां वहां खोजा और वह नहीं मिला तो इसकी सूचना थाने में दी गई जिसके बाद ग्राम महगमा के भडपुरा घाट में उतरती लाश मिली आसपास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद आरोपी की शिनाख्त दी हुईद्य
– शराब पीने का आदी था युवक
पुलिस ने बताया युवक शराब पीने का आदी था और हाथ काटने के कारण वह कोई काम भी नहीं कर पा रहा था स्थिति यह थी कि वह अपने परिवार का भरण पोषण करने में भी सक्षम नहीं था जिसके चलते शायद तनाव में आकर उसने यह आत्मघाती कदम उठाया पुलिस मामले की बारीकी से पड़ताल करने में जुटी हैद्य