चरगवां में बाइक सवार लाइनमेन को माजदा ने कुचला : लाइनमेन दोस्त के साथ जा रहा था घर, शव देखकर चींख पड़े परिजन …..

जबलपुर, यशभारत। जबलपुर से लौटकर घर जा रहे बाइक सवार एमपीईबी लाइनमेन को एक बेकाबू माजदा ने कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के दौरान बाइक सवार दोनों लाइनमेन रोड से उछलकर दस फिट दूर जा गिरे। आनन-फानन में दोनों को जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण कर लाइनमेन को मृत घोषित कर दिया। जिसका शव देखते ही परिजनों की चीखें निकल गईं। वहीं, घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है। पुलिस ने आरोपी माजदा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि लाइनमेन पुरुषोत्तम मरावी एमपीईबी में लाइनमेन के पद पर पदस्थ है जो अपने लाइनमेन दोस्त के साथ बाइक क्रमांक एमपी 20 केएन 2347 से जबलपुर से घर लौट रहे थे। तभी ग्राम भिड़की रोड पर एक अज्ञात माजदा ने सीधी टक्कर मार दी। हादसे में पुरुषोत्तम मरावी की घटना में दर्दनाक मौत हो गयी, वहीं दूसरा घायल अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने आरोपी की सरगर्मी से तलाश में जुटी है।