WhatsApp Icon Join Youtube Channel
WhatsApp Icon Join Youtube Channel
जबलपुरमध्य प्रदेश

चना, मसूर और सरसों के उपार्जन हेतु कृषक पंजीयन शुरू :पढ़े पूरी खबर…. 

मंडला, यश भारतl

भारत सरकार की प्राइम सपोर्ट स्कीम अंतर्गत रबी वर्ष 2023-24 (विपणन वर्ष 2024-25) में रबी फसल चना, मसूर एवं सरसों के उपार्जन हेतु ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन का कार्य प्रारंभ हो गया है। कृषक पंजीयन 20 फरवरी से प्रारंभ होकर 10 मार्च तक किया जाना है। किसान पंजीयन की व्यवस्था को सहज एवं सुगम बनाया गया है, किसान स्वयं के मोबाईल से घर बैठे पंजीयन कर सकेंगे। किसानों को पंजीयन केंद्रों मे लाइन लगाकर पंजीयन करने की समस्या से मुक्ति मिलेगी।

 

इस संबंध मे खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के माध्यम से गेंहू उपार्जन हेतु निर्धारित किए गए पंजीयन केंद्रों मे ही कृषक चना, मसूर, सरसों का पंजीयन कर सकते हैं।

इसके साथ साथ पंजीयन की निःशुल्क व्यवस्था ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत कार्यालय में सुविधा केंद्र, सहकारी समितियों द्वारा संचालित पंजीयन केंद्र एवं एमपी किसान ऐप के माध्यम से कृषक अपना पंजीयन कर सकते हैं। इसके अलावा एमपी ऑनलाइन, कॉमन सर्विस सेंटर, लोकसेवा केंद्र और निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे पर पंजीयन शुल्क राशि जमा कर कृषक अपना पंजीयन करा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button
Notifications Powered By Aplu