चंडाल भाटा में नकली आइल बेचने वाली दुकान पर क्राइम ब्रांच और पुलिस की कार्रवाई
जबलपुर यश भारत।चाण्डाल भाटा में आदित्य ऑयल की दुकान में लूज कम्पनी का ऑयल कम्पनी के डिब्बे में पैक कर बेचने की खबर पाकर आज गोहलपुर पुलिस ने धावा बोला इस मौके पर पुलिस ने यहां रखे सामानों को जब्त किया।पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की गई है जिसमें नामी कम्पनियों के ऑयल के डिब्बे बरामद किये गये है जिसकी जांच की जा रही है। पुलिस अब इस दुकान के संचालक शैलेन्द्र सिंह राजपूत से पूछताछ कर रही है। वही जांच उपरांत पुलिस द्वारा मामले में वैधानिक कार्रवाई की जायेगी। भ
गोहलपुर थाना क्षेत्र के चंडाल भाटा में आदित्य आयल, ग्रीस फिल्टर बल्ब के विक्रेता की दुकान में क्राइम ब्रांच एवं गोहलपुर पुलिस की टीम ने छापामार कार्रवाई की है| टीम की कार्रवाई से मौके पर हड़कंप मच गया है बताया जा रहा है कि ऑल दुकान से भारी मात्रा में नकली एवं मिलावटी लुब्रिकेंट ऑयल बरामद हुआ है|पुलिस एवं क्राइम ब्रांच की टीम मामले की जांच में लगी हुई है|