जबलपुरमध्य प्रदेश
घर से चोरों ने उड़ा दी हजारों की केबल
जबलपुर यश भारत| अधारताल थाना अंतर्गत जयप्रकाश नगर से एक सूने मकान से चोरों ने हजारों रुपए की केबल उड़ा दी और मौके से फरार हो गए पीड़ित जब घर पहुंचा तो घर से विद्युत वायर केबिन गायब थी जिसके बाद प्रार्थी ने थाने में शिकायत की पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है |
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि यूनुस खान पिता हुसैन खान जयप्रकाश नगर के निवासी हैं जिन्होंने शिकायत में बताया है कि उनके घर से हजारों रुपए के विद्युत वायर चोरों ने उड़ा दिया है पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की बिनाह पर आरोपियों को तलाश करने में जुटी है|