घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़ : बुरी नियत से पकड़ लिया हाथ, आरोपी अभिरक्षा में
जबलपुर, यशभारत। हनुमानताल के बाबा टोला में देर रात शराब पीकर एक शोहदा पड़ोस की महिला के घर में घुस गया और उसका हाथ पकड़ लिया। महिला के शोर मचाने के बाद शोहदा वहां से भाग गया। जिसके बाद रोते हुए थाने पहुंची पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, आरोपी को अभिरक्षा में ले लिया है, जिससे पूछताछ जारी है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बाबा टोला 25 वर्षीय आरोपी शंकर चौधरी पड़ोस में रहने वाली एक महिला से अक्सर आते-जाते छेडख़ानी करता था। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि वह महिनों से शोहदे की हरकतें सह रही थी। लेकिन दरमियानी रात शंकर ने खूब शराब पी ली और अर्धनग्र अवस्था में घर में घुस गया। इतना ही नहीं शोर मचाने के बाद भी आरोपी ने बुरी नियत से महिला का हाथ पकड़ लिया। जिसके बाद आसपास के लोग दौड़े तब कहीं जाकर शोहदा वहां से फरार हुआ। पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया है।