घर के सामने टहल रही वृद्धा को ट्रेक्टर चालक ने कुचला : मौत
वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज, आरोपी फरार
जबलपुर, यशभारत। भेड़ाघाट के रोड तेवर में घर के सामने टहल रही एक वृद्धा को बेकाबू ट्रेक्टर चालक ने कुचल दिया और मौके से फरार हो गया। आनन-फानन में वृद्धा को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर, आरोपी की तलाश में जुटी है।
जानकारी अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि श्रीमती बारी बाई पटैल 60 वर्षं निवासी पिपरिया रोड तेवर भेड़ाघाट की सुवह लगभग 11 बजे ग्राम तेवर में ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 20 एबी 8734 के चालक ने तेज गति लापरवाही से चलाते हुये पैदल चल रही बारी बाई पटैल को टक्कर मार दी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गयीं। जिन्हें बेहोशी हालत मे अस्पताल लाया गया था जिसे डाक्टर ने चैक कर मृत घोषित दिया। पंचनामा कार्यवाही कर शव केा पीएम के लिए भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया। पुलिस पड़ताल में सामने आया कि श्रीमती बारी बाई घर के सामने रोड पर पैदल जा रही थी तभी चालक नीरज परोहा ने तेज रफ्तार से वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी थी। जिससे बारी बाई पटैल की मृत्यु हो गयी है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।