घर के पीछे छुप कर रखी थी सागौन की सिल्ली, वन विभाग के सर्चिंग ऑपरेशन में खुलासा

जबलपुर यश भारतl सागौन तस्कर सक्रिय है जो लगातार वनों को नष्ट कर बेस कीमती लकड़ी को ऊंचे दामों में बेच देते हैं जिसका ही एक मामला सामने आया जहां वन विभाग ने सर्चिंग ऑपरेशन चला कर अवैध रूप से घर के पीछे छुप कर रखी गई अवैध सागौन की लकड़ी जप्त की हैl
जानकारी अनुसार विभाग ने सूचना के आधार पर मुख्य वनसंरक्षक जबलपुर, वनमंडल अधिकारी महोदय जबलपुर, उप वनमंडल अधिकारी जबलपुर के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अभियान के तहत जबलपुर से आये डॉग स्क्वायड टीम के साथ परिक्षेत्र अधिकारी बरगी, परिक्षेत्र सहायक जोधपुर, परिक्षेत्र सहायक बरगी नगर, बीट गार्ड बम्हनी, बीट गार्ड गढ़गोरखपुर के द्वारा बीट गढ़गोरखपुर की सीमा से लगे मेसर्स नागपाल प्लांटेशन फार्म हाउस परिसर के अंदर झोपड़ी नुमा मकान के अंदर सर्चिंग की गई, सर्चिंग के दौरान बढ़ईगिरी के ओजार का सामान एवं सागौन प्रजाति की अवैध 6 नग चरपट मौके पर पाई गई जिसका वन अपराध प्रकरण क्रमांक 3745/06 जारी कर वनोपज एवं बढ़ईगिरी के ओजार जप्त किये गए उपरांत ग्राम बासनपानी जाकर सर्चिंग की गई सर्चिंग के दौरान प्रभु वल्द रामसहाय बैगा उम्र 50 वर्ष साकिन बासन पानी के घर के बाहर आंगन की बाड़ी में मकान के पीछे देखा गया तो 6 नग सिल्ली सागौन की अवैध रूप से रखी पाई गई जिसका नापजोख कर सूची बनाकर जप्ती की कार्यवाही की गई ।