घमापुर में सूदखोर का कारनामा : 1 लाख के 20 फीसदी ब्याज के साथ रुपए लौटाए, फिर भी मांग रहा 1 लाख रुपए
जबलपुर। थाना घमापुर में एक सूदखोर ने 1 लाख रुपए उधार दिए और 2019 से रकम का 20 फीसदी ब्याज भी लेता रहा। जब पीडि़त ने रुपए चुकता होने की बात कही तो सूदखोर 1 लाख रुपए ब्याज और मांग कर, न देने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। जिसके बाद पीडि़त ने थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार विपिन सिंह चौहान उम्र 23 वर्ष निवासी सिद्धबाबा घमापुर ने पुलिस को बताया कि उसने हिमांशु झा निवासी द्वारकानगर से लगभग 10 नवम्बर 2019 में नारायण चौक में 1 लाख रूपये उधार लिये थे। जिसके 20 प्रतिशत ब्याज के हिसाब से रूपये दे चुका है, फि र भी हिमांशु झा और अधिक प्रतिशत के हिसाब से एक लाख रूपये शेष होना पीडि़त को बताया जा रहा है और अधिक रूपये वापस मांगते हुये मानसिक रूप से प्रताडि़त किया जा रहा है। जिसके चलते हिमांशु झा उसके घर के पास आया और पैसे मंागने मांगते हुये दबाव बनाने लगा। उसके यह कहने पर कि पूरे पैसे वापस कर दिये है, उसके साथ गाली-गलौज करते हुये जान से मारने की धमकी देने लगा। पुलिस ने सूदखोर के खिलाफ मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।