जबलपुरमध्य प्रदेश
घमापुर में युवक को निगल गई मौत : छत की सीढिय़ों से फिसला पैर, इलाज के दौरान तोड़ दिया दम
जबलपुर, यशभारत। घमापुर के हनुमान होटल शिव मंदिर के पास एक युवक की छत की सीढिय़ों से पैर फिसलने के बाद सिर में आई चोट के कारण मौत हो गयी। युवक को परिजनों द्वारा आनन-फानन में एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि रोहित श्रीवास 26 वर्ष निवासी हनुमान होटल शिव मंदिर के पास घमापुर ने सूचना दी कि संजय श्रीवास 45 वर्ष निवासी हनुमान होटल शिव मंदिर के पास घमापुर मकान की छत से उतरते समय सीढ़ी से पैर फि सलने के कारण सीढ़ी से गिर गये थे। जिन्हें सिर में चोट आने के बाद एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। जहां इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी है।