जबलपुरमध्य प्रदेश
घमापुर पुलिस की सतर्कता से बची महिला की जान : रेलवे क्रॉसिंग में बैठी थी आत्महत्या करने …. वीडियो.. देखें…

जबलपुर, यशभारत। घमापुर थाना अंतर्गत कांच घर रोड रेलवे क्रॉसग के पास परेशान हालत में बैठी एक महिला रेलवे लाइन पर आत्महत्या करने जा रही थी लेकिन घमापुर पुलिस की सतर्कता के चलते हादसा टल गया।
जानकारी के मुताबिक घमापुर थाना अंतर्गत कांच घर रोड रेलवे क्रॉसग के पास यह महिला बैठी हुई थी जिसे वहां से गुजर रहे कुछ पुलिसकर्मियों ने देख लिया । महिला की स्थिति पर संदेश होने के चलते उसे पकड़ कर क्रॉसिंग से दूर लाया गया। जिस से बातचीत के दौरान पता चला कि वह आत्महत्या के लिए रेलवे लाइन पर गई हुई थी । पुलिस उक्त महिला को थाने लाकर उससे आत्महत्या के कारणों व उसके परिजनों के बारे में पतासाजी कर रही है।