घमापुर के शातिर बदमाश कृष्णा और बाबिल पर लगा एनएसए : दोनेां के खिलाफ 30 अपराध है दर्ज
जबलपुर, यशभारत। घमापुर के शातिर बदमाश कृष्णा और बाबिल पर एनएसए की कार्रवाई कर, गिरफ्तारी की गई है। दोनों आपराधिक प्रवत्ति के है, जिनके खिलाफ 30 अपराध दर्ज है।
जानकारी अनुसार थाना प्रभारी घमापुर मनीष कुमार ने बताया कि कृष्णा उर्फ बाबू हासवानी पिता झम्मटमल हासवानी 22 वर्ष निवासी सिंधी गुरूद्वारा के पास घमापुर एवं बाबिल कुचबंधिया पिता निर्भय कुचबंधिया 21 वर्ष निवासी कुचबंधिया मोहल्ला घमापुर दोनों शातिर अपराधी प्रवृत्ति के बदमाश है । बाबिल कुचबंधिया 2018 से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त है बाबिल के विरूद्ध हत्या, हत्या का प्रयास, बमबाजी, अवैध वसूली, शासकीय कार्य में व्यवधान कर मारपीट, आम्र्स एक्ट, के 12 अपराध तथा कृष्णा उर्फ बाबू हासवानी 2016 से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त है । कृष्णा उर्फ बाबू हासवानी के विरूद्ध हत्या का प्रयास, अवैध वसूली, मारपीट, तोडफ ोड, के 18 अपराध पंजीबद्ध है, जिनके विरूद्ध समय समय पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के साथ साथ जिला बदर की कार्यवाही भी की गयी, किंतु दोनों आदतों में सुधार न लाकर लगातार अपराध घटित किये जा रहे थे,एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा उपरोक्त आरोपियों के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए)के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया।आदेश के परिपालन में दिये गये निदेर्शों के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार शेण्डे एवं नगर पुलिस अधीक्षक एम.पी. प्रजापति के मार्गदर्शन में शातिर बदमाश कृष्णा उर्फ बाबू हासवानी एवं बाबिल कुचबंधिया के विरूद्ध एन.एस.ए. का प्रकरण तेैयार कर जिला दण्डाधिकारी जबलपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया था। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के द्वारा दोनों आरोपियों की आपराधिक गतिविधियों को दृष्टिगत रखते हुये एन.एस.ए. के तहत गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुये केन्द्रीय जेल जबलपुर में निरूद्ध कराये जाने हेतु आदेशित किये जाने पर शातिर बदमाश कृष्णा उर्फ बाबू हासवानी एवं बाबिल कुचबंधिया जो वर्तमान में केन्द्रीय जेल जबलपुर में निरूद्ध है की जारी एन.एस.ए. के वारंट में आज केन्द्रीय जेल जबलपुर में विधिवत गिरफ्तारी की गयी है।